विजया बैंक बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर, Vijaya Bank Balance Check कैसे करें : इस बैंक की स्थापना 23 अक्टूबर 1931 में हुई एवं इस बैंक का विलय 2018 में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हुआ। जानकारी के लिए यह बात आपको बता दें की देश के सार्वजनिक क्षेत्रों में विभिन्न बैंकों में से भी एक विजया बैंक है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में स्थित है।
देशभर में विजय पहनती 2136 शाखाएं हैं उसी के साथ 2155 atm मौजूद है। इस बैंक द्वारा भी अपने ग्राहकों को शेष राशि के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई है, जिनका उपयोग करके आसानी से कहीं से भी ग्राहक इस राशि के बारे में अपडेट पा सकते हैं।
विजया बैंक बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर Vijaya Bank Balance Check कैसे करें
दोस्तों विजया बैंक बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर के माध्यम से आप कहीं से भी शेष राशि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। जिन उपयोगकर्ताओं को विजया बैंक बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी हासिल करनी है, वह नीचे बताई गई निम्नलिखित पॉइंट को पढ़कर आसानी से कर सकते हैं जो कि इस प्रकार से है।
मिस कॉल सुविधा से विजया बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
गायकों को मिस कॉल सेवा द्वारा विजया बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है इसके लिए उपयोगकर्ताओं को विजया बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर 092432 10480 पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना होगा। जिसके पश्चात कॉल ऑटोमेटिक रूप से कट जाएगी और s.m.s. के माध्यम से शेष राशि के बारे में मोबाइल पर जानकारी प्राप्त होगी।
कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके Vijaya Bank Balance Enquiry कैसे करें?
कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके विजया बैंक बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से उपयोगकर्ताओं को 18001035525 या फिर 18002128540 नंबर पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा।
उसी के साथ-साथ आपको विजया बैंक कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 18004255585, 18004259992 और 18004254066 नंबर पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से कॉल करने के लिए सभी प्रश्नों कि उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
s.m.s. द्वारा विजया बैंक बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें?
एसएमएस द्वारा विजया बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से s.m.s. में जाना होगा। और VIJ टाइप करके अकाउंट नंबर के 4 डिजिट दर्ज करने होंगे इसके बाद 575758 नंबर पर भेज देना होगा।
सफलतापूर्वक एसएमएस भेजने के पश्चात आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर शेष राशि के बारे में s.m.s. के माध्यम से ही जानकारी प्राप्त होगी। आप इस सेवा को कभी भी किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूएसएसडी कोड द्वारा विजया बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
उपयोगकर्ताओं को विजय बैंक द्वारा यूएसएसडी कोड द्वारा बैलेंस चेक करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इसके लिए उपयोगकर्ताओं को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9964# कोड डायल करना होगा। जिसके बाद वह आसानी से शेष राशि की जानकारी मिनी स्टेटमेंट की जानकारी एवं बैंक ट्रांसफर और इससे जुड़ी विभिन्न प्रकार के विवरण की जांच भी कर सकते हैं। इस सुविधा को भी कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
विजया बैंक बैलेंस चेक करने के अन्य विकल्प
यदि आपको ऊपर बताए गए विकल्पों में से विजया बैंक बैलेंस चेक करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तब आपको नीचे अन्य विकल्प बताए हैं। इनका उपयोग करके आप आसानी से विजया बैंक का बैलेंस चेक आसानी से कर सकते हैं जो कि इस प्रकार से है।
पासबुक अपडेट करवा कर Vijaya Bank Balance Enquiry कैसे करें?
यदि आपका दुख अपडेट करवा कर विजया बैंक बैलेंस इंक्वायरी करना चाहते हैं तब इसके लिए आपको आपके नजदीकी विजया बैंक में पासबुक लेकर जाना होगा और अधिकारी से पासबुक अपडेट करवाने के लिए अनुरोध करना होगा। सफलतापूर्वक पासबुक अपडेट होने पर आपको पासबुक में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी जिसमें लेनदेन की जानकारी के साथ-साथ शेष राशि के बारे में भी जानकारी स्थित होगी।
एटीएम जाकर विजया बैंक बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें?
एटीएम जाकर विजया बैंक बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए आप विजया बैंक एटीएम में जा सकते हैं या फिर आप किसी अन्य एटीएम में भी जा सकते हैं। एटीएम में जाने के बाद आपको अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करना होगा और निर्देशानुसार विकल्पों का चयन करके आप अपने अकाउंट का चयन करें।
भाषा का चयन करें और फिर पिन कोड दर्ज करके शेष राशि के बारे में अपडेट पा सकते हैं। आप चाहे तो इसकी रसीद भी प्रिंट कर सकते हैं जिसमें आपको आपके द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन की जानकारी भी हासिल हो सकती है।
विजया बैंक मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर
उपयोगकर्ताओं के लिए विजया बैंक द्वारा मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर 18003138540 की सुविधा भी प्रदान की गई है। जिसके लिए उपयोगकर्ताओं को इस पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा।
मिस कॉल देने के पश्चात एसएमएस के माध्यम से शेष राशि के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी भी मिलेगी। यदि पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी हासिल नहीं होती है तब ऐसी स्थिति में 18001035535 नंबर पर मिस कॉल करना होगा।
Imp Points
- सभी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
- यदि बैंक में नंबर पंजीकृत नहीं होगा तो आप इन सब चीजों का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
- एटीएम जाकर और पासबुक अपडेट करवा कर भेजा बैंक का बैलेंस चेक करना समय लेने वाला हो सकता है।
- परंतु Offline Service उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो ऑनलाइन माध्यम और मोबाइल के माध्यम से बैलेंस चेक करना नहीं जानते।
- अपने पासवर्ड की जानकारी किसी से भी शेयर ना करें क्योंकि ऐसा करने से आप को भारी नुकसान हो सकता है।
Vijaya Bank Balance Check कैसे करें all Toll Free number List
Sr. No | Services | Balance Enquiry |
1 | Vijaya Bank Balance Check missed call Number | 09243210480 |
2 | Vijaya Bank Balance Customer Care toll free number | 18004251445 |
3 | Vijaya Bank Balance Check SMS Number | 575758 |
4 | Vijaya Bank Mini Statement Balance Check | 18003138540 / 18001035535 |
5 | Vijaya Bank Balance Check USSD code number | *99*64# |
6 | Vijaya Bank Balance Check | 18001035525 /18002128540 |
7 | All question Helpline | 18004255585 / 18004259992 / 18004254066 |
Conclusion
दोस्तों आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको विजया बैंक बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्रदान किया है। आशा है आपको हमारी आज की यह जानकारी पसंद आई होगी। हमारे वेबसाइट पर आपको विभिन्न प्रकार के टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है और बैंकों के बारे में बताया जाता है। हमारी वेबसाइट पर जरूर आते रहे। यदि कोई प्रश्न हो तो नीचे कमीशन में पूछ सकते हैं, हम आपको जवाब जरूर देंगे। हमारा पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Bank | Vijaya Bank |
Bank Customer Care Phone | 18004255885/18004259992 |
Bank Customer Care Email and Website | [email protected], [email protected], [email protected] |
Head Office Address | 41/2, Trinity Circle, M.G. Road, BENGALURU – 560001 [Karnataka] |