Saptagiri Grameena Bank check:- सप्तगिरी ग्रामीण बैंक बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। दोस्तों 1 जुलाई 2006 में इस बैंक की स्थापना श्री वेंकटेश्वर और कनकदुर्गा ग्रामीण बैंक के विलय द्वारा की गई थी। यह बैंक आंध्र प्रदेश में स्थित है और इसका मुख्यालय आंध्र प्रदेश राज्य के चित्तौड़ जिला में है।
अभी की बात करें तो इस बैंक की कई सारे राज्यों में शाखाएं मौजूद है और बैंक दर उपयोगकर्ताओं के लिए सभी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जिसमें आधुनिक सुविधाएं भी शामिल है। तो आइए जानते हैं सप्तगिरी ग्रामीणा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें इसके बारे में।
सप्तगिरी ग्रामीण बैंक बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर
उपयोगकर्ताओं के लिए सप्तगिरी ग्रामीण बैंक ने सभी प्रकार की सेवाएं और सुविधाओं को उपलब्ध कराया है। जिसमें मिस्ड कॉल सेवा, कस्टमर केअर टोल फ्री नंबर सेवा और sms सेवा आदि शामिल है।
मिस कॉल सेवा द्वारा सप्तगिरी बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
जो उपयोगकर्ता मिस कॉल सेवा का इस्तेमाल करके सप्तगिरी बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है, वह अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से बैंक द्वारा प्रदान किए गए टोल फ्री नंबर 085722 33598 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। मिस्ड कॉल करने के बाद आपको एसएमएस के माध्यम से शेष राशि के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
एसएमएस द्वारा Saptagiri Grameena bank बैलेंस चेक कैसे करें
उपयोगकर्ता s.m.s. का विकल्प चुनकर विशेष राशि के बारे में घर बैठे जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उपयोगकर्ताओं को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से बैंक द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। सर्वप्रथम पंजीकृत मोबाइल नंबर से एसएमएस में जाना होगा और BAL लिखना होगा।
इसके बाद स्पेस दबाकर अपना खाता संख्या दर्ज करना होगा। अब आपको इस लिखे गए एसएमएस को बैंक द्वारा प्रदान किए गए टोल फ्री नंबर 085722 23598 पर भेजना होगा। s.m.s. को भेजने के पश्चात बैंक द्वारा एसएमएस के माध्यम से शेष राशि के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर द्वारा सप्तगिरी बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
यदि आप कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल करके सप्तगिरी बैंक बैलेंस इंक्वायरी करना चाहते हैं तब आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से बैंक द्वारा प्रदान किए गए ग्राहक सेवा केंद्र नंबर जोकि 085722 33598 इस पर कॉल करना होगा।
कॉल करने के बाद कुछ निर्देशों का पालन करके बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी। ना केवल बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी बल्कि आप अन्य समस्याओं का समाधान भी इस नंबर द्वारा पा सकते हैं।
हम आप को यही सलाह देंगे कि सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे के भीतर इस नंबर पर कॉल करें।
पासबुक अपडेट करवा कर सप्तगिरी ग्रामीण बैंक बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें
दोस्तों पासबुक को अपडेट करवा कर भी बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। इसके लिए आपको निकटतम सप्तगिरी ग्रामीण बैंक में जाना होगा और अधिकारी से पासबुक अपडेट करवाने के लिए अनुरोध करना होगा। पासबुक अपडेट होने पर आपको शेष राशि के बारे में जानकारी प्राप्त होने के साथ-साथ सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी भी हासिल होगी।
एटीएम जाकर सप्तगिरी बैंक बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें
एटीएम जाकर सप्तगिरी बैंक बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए किसी भी निकटतम एटीएम में जाएं और डेबिट कार्ड स्वाइप करें। डेबिट कार्ड चेक करने के बाद आपको भाषा का चयन करके अकाउंट का चयन करना होगा। उसके बाद 4 डिजिट का पिन डालकर सेविंग अकाउंट का चयन करें।
या फिर जिस भी अकाउंट का टाइप है उसका चयन करें। इसके बाद आपको स्क्रीन पर शेष राशि के बारे में जानकारी दिखाई देगी और इसको प्रिंट भी कर सकते हैं। प्रिंट के लिए यस बटन पर क्लिक करें। प्रिंट निकालने का को किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है यह निशुल्क है।
Saptagiri Grameena Bank Balance Check Number
Facility | Number |
missed call | 08572233598 |
balance check through sms | Enter “BAL<Account Number>” send to “08572233598” |
customer Care Center | 08572233598 |
conclusion
आशा है दोस्तों आज का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आज के आर्टिकल में हमने आपको सप्तगिरी ग्रामीण बैंक बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी हासिल की है। और बताया है कि आप किस प्रकार से Saptagiri Grameena bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं, वह भी घर बैठे बिना किसी परेशानी के दोस्तों।
यदि कोई सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। हमारी वेबसाइट पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्त और मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। आपका कमेंट हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।
Name Of Bank | Saptagiri Grameena bank |
Bank Website | Saptagiri Grameena Bank Official Website |
Customer Support Number | 08572233598 |
Customer Support Gmail Address | [email protected] |
Head Office Address | P.B.17, Naidu Building, Chitoor – 517001, Andhra Pradesh |
Also Read This:- मणिपुर ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें टोल फ्री नंबर [Updated Information]